अग्रिम जमानत के आदेश के पहले ही गौरव अहलावत रशिया भागा , खुद वीडियो जारी कर बताया

इंदौर में कन्फेक्शनरी कारोबारी के साथ 2 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी राशियन कारोबारी गौरव अहलावत रूस भाग गया है। गौरव अहलावत ने खुद रूस के शहर मास्को से अपना वीडियो जारी किया है और बताया है कि वह भागते हुए मास्को आया है ।

इंदौर के कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी पर तमाम तरह की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर गौरव अहलावत गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठा था। यही गौरव अहलावत उसी समय एक्सपोज हो गया जब उससे पैसा लेने के लिए दिल्ली के व्यापारी धरना स्थल पर पहुंच गए उनका आरोप था कि गौरव ने दिल्ली में उनसे करोड़ का माल लिया और पैसा दिए बगैर रातों-रात कंपनी बंद करके इंदौर आ गया । गौरव अहलावत के खिलाफ इंदौर में भी दो करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ जिसके दर्ज होते ही वह धरना स्थल से फरार हो गया । अपनी फरारी के दौरान उसने इंदौर के सत्र न्यायालय से जमानत लेने की कोशिश की जो की नाकाम रही और इंदौर की सेशन कोर्ट ने अभियुक्त गौरव अहलावत और कृष्णा वंती की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी ।

शायद गौरव अहलावत को भी मालूम था कि उसे कोर्ट से जमानत नहीं मिलेगी इसलिए वह जमानत का इंतजार किए बगैर ही रूस भाग गया । गौरव ने खुद रूस के शहर में आज को से वीडियो जारी किया है । अब वह रूस में मौजूद भारतीय दूतावास के अधिकारियों पर संजय जैसवानी पर कार्यवाही का दबाव बना रहा