इंदौर। गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर दिए गए विवादित बयान के बाद अभिनेता एजाज खान मुश्किलों में घिर गए हैं। क्राइम ब्रांच इंदौर ने एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एजाज खान के एक टीवी शो को लेकर काफी विवाद भी हो चुका है इसमें उसे पर लव जिहाद के आरोप लगे थे ।
एजाज खान ने लाला की मौत के बाद आरोप लगाया था कि उसे इसलिए मारा गया क्योंकि वह मुस्लिम था। इस बयान के बाद फरीयादी इरशाद हकीम की शिकायत पर बीएनएस की धारा 124(ए), 153(ए), 352(1)(बी) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश डंडोटिया ने इसकी पुष्टि की है।
फरीयादी ने बताया कि अभिनेता एजाज खान ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी instagram.com/imajazkhan पर एक वीडियो अपलोड किया। इसमें उन्होंने कहा –
“गैंगस्टर होना गुनाह नहीं था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था, इसलिए उसे मार दिया गया।”
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस तरह के वीडियो से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाई जा रही है।
गैंगस्टर सलमान लाला की मौत हाल ही में पानी में डूबने से हुई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद प्राकृतिक मौत माना था। लेकिन एजाज खान के बयान से विवाद खड़ा हो गया और अब उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।