उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भगवान शिव का मंदिर मिलने के बाद एक और मंदिर मिला है, जो कि राधा-कृष्ण का है. राधा-कृष्ण के इस मंदिर में भगवान हनुमान की भी प्रतिमा है. मंदिर के मिलने की जैसे ही खबर मिली, प्रशासन फौरन पहुंच गया और ताला खुलवाया. इसके बाद इस मंदिर की भी साफ-सफाई शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये मंदिर अहाते में बंद पड़ा हुआ था. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि यह मंदिर सैनी समाज का है, क्योंकि इस मंदिर के आसपास सैनी समाज के लोग रहते थ
एक तरफ जहां संभल में शाही मस्जिद को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एक घर के भीतक शिव मंदिर मिलने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इस वक्त संभल किसी छावनी से कम नहीं नजर आ रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बाहरी जिलों से आने वाली गाड़ियों तक की जांच हो रही है. बीते सोमवार को जहां मंदिर मिला, वहीं एक पुराना कुआं भी मिला, जिसमें से कई मूर्तियां मिली. लोगों ने दावा किया कि यह मूर्तियां भगवान गणेश, कार्तिकेय और लक्ष्मी जी की हैं. शाही मस्जिद और इस पुराने मंदिर के बीच करीब दो किलोमीटर की दूरी है.