#निरंजन वर्मा
इंदौर । सरस्वती नदी को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन उसकी असलियत पहली ही बारिश में सामने आ गई। लगातार हो रही बारिश के बाद इंदौर के कई नदी-नालों में भारी मात्रा में सफेद झाग (फोम) तैरता हुआ दिखाई दिया।
पहली नजर में यह नज़ारा किसी पहाड़ी इलाके की बर्फबारी जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन हकीकत में यह इंदौर के बिजलपुर क्षेत्र का दृश्य था, जहां एक नाले में बारिश के बाद झाग का सैलाब उमड़ पड़ा। नाले में बहते इस झाग को देखकर लोगों ने वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर भी साझा किए।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह झाग रासायनिक प्रदूषण और गंदे नालों के सीधे नदी में मिल जाने की वजह से बनता है। ऐसे दृश्य यह स्पष्ट करते हैं कि इंदौर में प्रदूषण का स्तर किस हद तक बढ़ चुका है और करोड़ों खर्च के बाद भी नदी-नालों की सफाई केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गई है।