प्रजापत नगर में पानी का कहर , बह गई कार , देखे विडियो

इंदौर, 30 अगस्त।
इंदौर में आज दिनभर हुई तेज़ बारिश ने निचले इलाकों को डुबो दिया। द्वारकापुरी क्षेत्र के प्रजापत नगर में सड़कों पर पानी का सैलाब उमड़ पड़ा। हालत यह रही कि गणेशोत्सव के लिए लगाए गए पंडाल बह गए और कई जगहों पर गणपति की मूर्तियाँ अनचाहे ही पानी में विसर्जित हो गईं।

बारिश का मंजर इतना भयावह था कि एक कार बहकर पानी में चली गई। हैरानी की बात तो यह रही कि कार के अंदर लोग बैठे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचाया।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा क्षेत्र सिरपुर तालाब का कैचमेंट एरिया है। हवा बंगला से निकलने वाला पानी सीधे सिरपुर तालाब की ओर जाता है। पहले यहाँ से पानी निकलने के लिए नाला मौजूद था, लेकिन उस पर मकान और निर्माण हो जाने से पानी का रास्ता बंद हो गया। यही कारण है कि हर साल बारिश के समय प्रजापत नगर बाढ़ग्रस्त हो जाता है।

लोगों का कहना है कि जब तक नाले की मूल संरचना बहाल नहीं की जाती, तब तक हर बरसात में इसी तरह के हालात बनते रहेंगे।