दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के इंजन में आग, सुरक्षित लैंडिंग से टली बड़ी दुर्घटना

इंदौर। शुक्रवार सुबह दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया के विमान (AI 635) के इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद आग लग गई। विमान में तकनीकी खराबी आने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7:10 बजे उड़ान भरने वाले इस विमान में करीब 100 यात्री सवार थे। उड़ान के तुरंत बाद इंजन में स्पार्क और धुआं निकलते ही पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया।

विमान के रनवे पर उतरते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला। यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और सभी को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल पर भेज दिया गया।

एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस कारण इंजन की जांच पूरी होने तक विमान को उड़ान के लिए रोका गया है। प्रभावित यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से इंदौर भेजने की व्यवस्था की गई।