इंदौर प्रेस क्लब चुनाव- मां सरस्वती पत्रकार समूह ने भी घोषित की अपनी पैनल


इंदौर प्रेस क्लब चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसा-वैसा पत्रकार बिरादरी में हलचल और गरमी बढ़ती जा रही है।  मां सरस्वती पत्रकार समूह ने भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है।
मां सरस्वती पत्रकार समूह ने अध्यक्ष पद पर दीपक कर्दम, उपाध्यक्ष पद पर संजय त्रिपाठी और प्रियंका पांडे, महासचिव पद पर प्रदीप जोशी, सचिव पद पर अभिषेक चेंडगे और कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है। महिला प्रतिनिधि के रूप में पूनम शर्मा को शामिल किया गया है, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर प्रमोद दीक्षित, अंशुल मुकाती, अभय तिवारी, एल.के. पंडित, मनीष मक्खर और श्याम कामले का नाम सामने आया है।
प्रेस क्लब चुनाव 14 सितंबर को होंगे . लगभग 950 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लगातार पैनलों की घोषणाओं और सक्रियता से अब यह साफ हो गया है कि इंदौर प्रेस क्लब चुनाव 2025 इस बार जबरदस्त टक्कर और दिलचस्प मुकाबले वाला होगा।

swww.mediacentre.inemediacentre.pr@gmail.com