इंदौर एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा – कई मरे..देखे विडियो

Desk01 mins


इंदौर, 15 सितंबर।
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अंकित होटल से गीतांजलि अस्पताल के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि अपुष्ट सूत्रों के हिसाब से 6 के मारे जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं।

टक्कर की चपेट में कई कर-लोडिंग रिक्शा और बैटरी रिक्शा भी आ गए। हादसे के बाद घायलों को बांठिया अस्पताल और अन्य नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों का हाल जानने पहुंचे।

बताया जाता है कि ट्रक में एक बाइक फस गई थी और ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में लगातार वाहनों को टक्कर मारता चला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों व घायलों की आधिकारिक संख्या जल्द जारी करने की संभावना है।