इंदौर | भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल की सहमति से इंदौर भाजपा नगर पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की गई है। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा द्वारा जारी सूची में 33 पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
घोषित सूची के अनुसार श्री हरप्रीत सिंह सूदन (बक्शी), श्री राजेश शर्मा, श्री वासुदेव पाटीदार, श्री भरत पारख, श्री भूपेंद्र केसरी और श्री गौतम शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पार्टी संगठन में श्री सचिन बंसल को कोषाध्यक्ष, श्री हेमराज चौधरी को सहकोषाध्यक्ष, जबकि श्री विशाल यादव को कार्यालय मंत्री बनाया गया है। देखिए पूरी सूची।

नई टीम के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा नेताओं ने आशा जताई है कि नई टीम संगठन को और मजबूत करेगी तथा आने वाले चुनावों में पार्टी को नई ऊर्जा के साथ आगे ले जाएगी।
