शाहबानो के जीवन पर बनी फिल्म हक पर रोक से हाई कोर्ट का इंकार


इंदौर। फिल्म हक के रिलीज किए जाने पर रोक से हाई कोर्ट ने इंकार कर दिया। जस्टिस प्रणय वर्मा की बेंच ने इसे लेकर दायर याचिका खारिज कर दी।
दो दिन तक बहस चली। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
फिल्म निर्माता की ओर से एडवोकेट एच वाय मेहता ने तर्क रखे थे।
हाईकोर्ट में शाहबानो की बेटी सिद्दीका बेगम खान ने यह याचिका दायर की थी। याचिका में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म हक की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट में फिल्म के प्रोड्यूसर्स की ओर से कहा गया था कि फिल्म के डिस्क्लेमर की जानकारी भी दी गई है, जिसमें पात्रों को काल्पनिक बताया गया है।