दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. सीलमपुर से AAP विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ दी है और कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही उनका टिकट काट दिया था. AAP ने सीलमपुर से चौधरी जुबेर अहमद को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे हैं |
अब्दुल रहमान ने अपने इस्तीफे को लेकर पार्टी को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में वह अपनी राजनीति की दिशा तय करेंगे. हालांकि, चिट्ठी लिखने के बाद शाम को ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अपनी चिट्ठी में रहमान ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गई है |