इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव में अब माहौल और भी गरमा गया है। 14 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले देवी अहिल्या पैनल ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस पैनल के अध्यक्ष पद पर हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर पंकज दीक्षित , महासचिव पद पर अभिलाष शुक्ला, सचिव पद पर रजनी खेतान , कोषाध्यक्ष पद पर अखिल सोनी को मैदान में उतारा गया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में मनोज दाधीच, दिलीप मालवीय, संदीप मिश्रा, अजयसिंह चौहान, अभय तिवारी और खुशबू यादव को शामिल किया गया है।
खास बात यह है कि यह पैनल वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला की रणनीति से तैयार किया गया है। हालांकि शुक्ला वर्तमान प्रेस क्लब के सदस्य नहीं हैं , पिछली बार मतभेद के चलते उन्हें क्लब से निष्कासित कर दिया गया था, जिसका जमकर विरोध भी हुआ था। बावजूद इसके, उन्होंने अपने समर्थकों को इस बार भी मैदान में उतारकर चुनावी समीकरण बदल दिए हैं।
इधर निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद तिवारी द्वारा सरस्वती पैनल को मैदान में उतारा जा रहा है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दीपक कर्दम और महासचिव पद के लिए प्रदीप जोशी के नाम लगभग तय हैं । सरस्वती पेनल भी चुनाव में अपनी बड़ी जीत का दावा कर रही है । अध्यक्ष पद के लिए तीसरे उम्मीदवार के रूप में खुलासा फर्स्ट के संपादक अंकुर जायसवाल का नाम है। अंकुर जायसवाल की भी फील्ड के रिपोर्ट में काफी अच्छी पकड़ है वह पत्रकारों के लिए जमीनी लड़ाई लड़ने में देर नहीं करते । अंकुर जायसवाल अकेले ही चुनाव में उतर रहे हैं अभी तक उन्होंने अपनी पैनल की घोषणा नहीं की है । इंदौर प्रेस क्लब के इस चुनाव में लगभग 904 सदस्य मतदान करेंगे।
इंदौर की मीडिया बिरादरी में इस चुनाव को लेकर जबरदस्त सरगर्मी और चर्चाओं का दौर जारी है।
इंदौर प्रेस क्लब चुनाव में मचा घमासान – देवी अहिल्या पैनल ने उतारे अपने उम्मीदवार , देखें सूची
