इंदौर में 5 मंजिला मकान गिरा, कई लोग दबे , देखे विडियो



इंदौर, 22 सितंबर 2025।
शहर में आज बड़ा हादसा हो गया। वार्ड 60 स्थित कोष्टी मोहल्ला, जवाहर मार्ग पार्किंग के पास एक पांच मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया।
यह हादसा सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार अब तक 4 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है, वहीं अन्य लोगों को मलबे से निकालने का कार्य जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।