‘स्त्री 2’ पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें बॉलीवुड का कोई खान (शाहरुख-आमिर-सलमान) सुपरस्टार नहीं है और इसने बॉक्स ऑफिस पर नए क्लब की शुरुआत की है. बॉलीवुड में 100 से लेकर 500 करोड़ क्लब की शुरुआत खान्स ने ही की.
‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों को ये ‘वाइब’ आ रही थी कि फिल्म बड़ी हिट होने वाली है. मगर ये कितनी बड़ी हिट होगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. 2018 में बिना बड़ी स्टारकास्ट और धमाकेदार पब्लिसिटी के आई ‘स्त्री’ ने लगभग 130 करोड़ कमाकर सभी को सरप्राइज कर दिया था. तब ये अपने दौर की सबसे बड़ी स्लीपर हिट थी.
जब बारी ‘स्त्री 2’ की आई तो सबसे कॉमन अनुमान ये था कि ये फिल्म 300 करोड़ तक नेट कलेक्शन करने का दम रखती है. मगर तब किसी को क्या पता था कि ‘स्त्री 2’ के लिए जनता ऐसी क्रेजी होगी कि ये फिल्म अनुमानों से दोगुनी कमाई कर डालेगी.
छठे हफ्ते में भी दमदार ‘स्त्री’
दिनेश विजान की हॉरर यूनिवर्स की अल्टीमेट फिल्म ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, मगर ये फिल्म अभी भी शानदार कमाई कर रही है